भभुआ, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बुधवार की रात एक सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार, वन विभाग द्वारा अधौरा से बरकट तक 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान रात दुग्धा गांव से सटे सड़क निर्माण के लिए बने आधार शिविर पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया और वहां जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।
इस क्रम में नक्सलियों ने वनरक्षी मंटू पासवान सहित कई लोगों के साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए।
अधौरा के थाना प्रभारी रामदेव सिंह ने गुरुवार को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने आशंका जताया कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा) वसूली का मामला हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।