मुजफ्फरपुर, 26 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार देर रात नक्सलवादियों ने एक निजी निर्माण कंपनी के आधार शिविर (बेस कैंप) पर हमला किया और 13 वाहन फूंक डाले। नक्सलवादियों ने विरोध करने आए कंपनी के दो-तीन कर्मचारियों से मारपीट भी की।
पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का काम निजी निर्माण कंपनी हरि कंस्ट्रक्शन कर रही है। इसी क्रम में तुर्की रेलवे स्टेशन के करीब एक आधार शिविर बनाया गया है।
तुर्की के सहायक थाने के प्रभारी मनोज चौधरी ने शनिवार को बताया कि हथियारबंद 20-30 नक्सलवादियों ने शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे आधार शिविर पर धावा बोला और वहां मौजूद दो-तीन मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके बाद वहां खड़ी तीन जेसीबी, चार ट्रैक्टर, तीन मिलर, एक मोटरसाइकिल सहित 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
मजदूरों के मुताबिक, हथियारबंद नक्सलवादियों ने उन्हें शिविर से निकल जाने को कहा। इसके बाद एक-एक कर सभी वाहनों पर पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी।
मुजफ्फरपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। नक्सलवादियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की संभावना है।