बक्सर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मंदिर के तालाब में एक बोलेरो के लुढ़ककर जा गिरी, जिससे उस पर सवार पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
ब्रह्मपुर के थाना प्रभारी गोरख राम ने आईएएनएस को बताया कि भोजपुर जिले के महुली गांव निवासी टुनु यादव अपने परिजनों के साथ सोमवार को एक बोलेरो से ब्रह्ममेश्वरनाथ मंदिर पूजा करने आए थे। अत्यधिक भीड़ के कारण पांच बच्चों को बोलेरो में बंद कर सभी बड़े मंदिर पूजा करने चले गए। इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में गियर को न्यूट्रल कर दिया, जिससे वाहन लुढ़ककर शिव तालाब में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सभी पांच बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की उम्र नौ वर्ष से लेकर तीन वर्ष के बीच है। मृतकों में तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं।
राम के मुताबिक, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।