गया, 13 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला को डायन होने का आरोप लगाते हुए सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया। इस मामले में पुलिस ने हालांकि तत्काल कारवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, अफजलपुर गांव में गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे के परिजनों ने पड़ोस की ही एक महिला को इस मौत का जिम्मेवार बताते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया। मृत बच्चे के परिजन महिला पर डायन होने का आरोप लगा रहे हैं।
शेरघाटी के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर शेरघाटी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें पीड़िता ने गांव के ही 11 लोगों को आरोपी बनाया है।
उन्होंने बताया कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।