दरभंगा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक पंचायत भवन में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद प्रसाद के रूप में बांटी गई मिठाई (बुंदिया) खाने से 147 लोग बीमार हो गए। बीमार होने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है। सभी पीड़ित खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रानीपुर गांव स्थित पंचायत भवन में झंडोतोलन के बाद मुखिया अनिता देवी और उनके पति अनिल सहनी द्वारा बुंदिया और नमकीन भुजिया बांटी गई थी। मिठाई खाने के बाद कई लोगों ने पेट में दर्द और उल्टी की षिकायत की तथा दो-चार लोग तुरंत बेहोश भी हो गए।
दरभंगा के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया, “मिठाई खाने के बाद 147 लोग बीमार हो गए। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। सभी पीड़ितों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि करीब 40 से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।”
उन्होंने बताया कि डीएमसीएच के चिकित्सकों के मुताबिक, सभी लोग खतरे से बाहर है। कई स्थिति में पूरी तरह सुधार है, लेकिन एहतियातन छुट्टी नहीं दी जा रही है।
सत्यार्थी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त भोजन का लगता है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बची हुई मिठाइयों को जब्त कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।