किशनगंज, 18 जून (आईएएनएस)। बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एक जैन मंदिर से पिछले महीने चोरी हुई अष्टधातु की बनी तीन कीमती मूर्तियों को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
किशनगंज, 18 जून (आईएएनएस)। बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एक जैन मंदिर से पिछले महीने चोरी हुई अष्टधातु की बनी तीन कीमती मूर्तियों को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि ठाकुरगंज स्थित दिगंबर जैन मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अमलझाड़ी गांव निवासी मोहम्मद जबादुल को गिरफ्तार किया गया है।
रंजन के मुताबिक, पांच लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय जैन समाज ने मूर्ति चोरी की घटना के बाद कड़ी नाराजगी जताते हुए चोरों की जल्द गिफ्रतारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।