पटना, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने स्वागत करते हुए अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
पटना, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने स्वागत करते हुए अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह चुनाव बिहार का नहीं देश का चुनाव है। हम सभी को इस घड़ी का इंतजार था। मेरी इच्छा तो एक चरण में चुनाव की थी परंतु जो घोषणा हो गई सो हो गई।”
उन्होंने अपने लहजे में कहा कि महागठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों को बिहार से पैदल भगाएंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव अयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि पांच चरणों में चुनाव होना बिहार के लिए कोई नया नहीं है। सभी चुनाव के लिए तैयार हैं और अब चुनाव में चलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “रात-दिन काम किया है और आगे भी करने की योजना है। सभी तबके के लोगों ने इस काम को पसंद किया है और वे वोट भी देंगे यह मुझे पूरा विश्वास है।”
इधर, भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा किसी से भी मुकाबला करने को तैयार है। पांच चरणों के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है।
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लाजपा) के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा पिछले पांच वर्षो से चुनाव की तैयारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजग का मकसद बिहार में सत्ताधारी गठबंधन को हराना है।
इसके पूर्व चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न कराने की घोषणा की है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान का प्रथम चरण 12 अक्टूबर, दूसरा चरण 16 अक्टूबर, तीसरा चरण 28 अक्टूबर, चौथा चरण एक नवंबर, जबकि पांचवां और अंतिम चरण पांच नवंबर को संपन्न होगा।