पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारत चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंची। इस दल का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ़ नसीम जैदी कर रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और उनकी जिज्ञासाओं को जाना।
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चुनाव आयोग की टीम बिहार के करीब 10 राजनीतिक दलों के लोगों से बारी-बारी से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में बिहार के गृह सचिव सहित वैसे सभी अधिकारियों के स्थानातंरण की मांग की गई है जो पिछले तीन वर्षो से ज्यादा समय से एक ही पद पर बने हुए हैं।
इधर, जनता दल (युनाइटेड) ने आयोग की टीम से मिलकर चार चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के नेताओं ने पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख रखने का निवेदन आयोग की टीम से किया गया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में आई टीम शनिवार को सुबह 9़ 30 से दोपहर दो बजे तक विभिन्न प्रमंडल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक (आइजी), पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी), जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा राज्य के नोडल अफसरों के साथ बैठक करेगी।
अगले चरण में मुख्य चुनाव आयुक्त शनिवार को दोपहर बाद 3़ 30 बजे से 4़ 30 बजे तक राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव, उत्पाद आयुक्त तथा आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।