Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » बिहार के 98 गांवों को आदर्श बनाएगा गायत्री परिवार

बिहार के 98 गांवों को आदर्श बनाएगा गायत्री परिवार

indexपटना, 23 नवंबर – अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बिहार की राजधानी में आयोजित त्रिदिवसीय ‘युवा चेतना शिविर’ के अंतिम दिन रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के हरिद्वार स्थित मुख्यालय के प्रमुख डॉ़ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि बिहार के विकास के लिए गायत्री परिवार ने योजना बनाई है। इस राज्य के 98 गांवों को आदर्श गांव बनाया जाएगा। शिविर में पण्ड्या ने कहा कि बिहार के 98 गांवों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले दो वर्षो में बिहार बदला-बदला नजर आएगा। गायत्री परिवार द्वारा बिहार में 1़ 33 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

बिहार को अवतारों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा, “भगवान बुद्ध और महावीर जैसे महापुरुषों की इस धरती के हम जैसे लोग बार-बार नमन करने आते हैं।”

डॉ़ पण्ड्या ने युवाओं को शराब से दूर रहने की नसीहत दी और बिहार सरकार से भी राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को शराब से जितनी आय नहीं होती, उससे ज्यादा नुकसान होता है।

उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार युवाओं की धरती है। उन्होंने कहा कि युवा देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं, बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन मिले।

युवाओं से संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए आगे बढ़ने की अपील करते हुए उन्होंने युवाओं को भोगवादी प्रवृत्ति से बचने की नसीहत दी।

बिहार के 98 गांवों को आदर्श बनाएगा गायत्री परिवार Reviewed by on . पटना, 23 नवंबर - अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बिहार की राजधानी में आयोजित त्रिदिवसीय 'युवा चेतना शिविर' के अंतिम दिन रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार क पटना, 23 नवंबर - अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बिहार की राजधानी में आयोजित त्रिदिवसीय 'युवा चेतना शिविर' के अंतिम दिन रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार क Rating:
scroll to top