सासाराम: बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई. इस बीच दोनों पक्षों की ओर से जमकर बवाल काटा गया. कई घरों में आग लगा दी गई. इस बवाल में दो पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकल जाने के बाद शुक्रवार को अचानक दो पक्षों में पथराव हो गया और झड़प शुरू हो गई. इसकी सूचना जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को हुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए.
इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनाव बना हुआ है. राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, सासाराम नगर थानान्तर्गत स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. विवाद के कारण दोपहर में पत्थरबाजी की घटना हुई थी.