भागलपुर, 18 दिसंबर – बिहार के भागलपुर जिले के बुद्घुचक थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव में ईसाई बने तीन हिंदू परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। किसनदासपुर पंचायत के मुखिया निशिकांत मंडल ने गुरुवार को बताया कि राधे मंडल, सुनीता देवी और ललिता देवी के परिजनों ने पुन: हिंदू धर्म अपना लिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम इसाई धर्म अपना चुके तीन परिवारों को गंगा जल से स्नान कराया गया तथा गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा अराधना कराई गई।
मुखिया ने बताया कि गांव के पांच परिवारों को बीमारी के उपचार के नाम पर बरगला कर ईसाई बनाया गया था। समझाने एवं समाज में साथ रहने की बात कहने पर तीनों परिवारों ने फिर हिंदू धर्म अपना लिया।
बुद्घुचक के थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि तीन परिवारों के हिंदू धर्म स्वीकार करने की सूचना मिली है।
दो दिन पूर्व बुद्घूचक और कहलगांव थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन हिन्दू परिवारों को ईसाई धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया था। भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को इस मामले की जांच के लिए कहलगांव के एक अधिकारी को निर्देश दिया है।
इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमंडलीय प्रमुख राकेश सिन्हा का आरोप है कि सभी परिवारों को लालच देकर तथा दबाव डालकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसाई बने सभी लोगों को घर वापस कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि धर्मातरण करने वाले सभी छोटे किसान और मजदूर हैं।