मुंगेर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को 10 अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंगेर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को 10 अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बर्रा पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई अवैध मिनी बंदूक कारखाने को ध्वस्त किया। पुलिस ने इस दौरान 22 निर्मित और अद्र्घनिर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो ड्रिल मशीन सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान गोपाल बिंद, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद बाबर, बालकरण बिंद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आजम खान, मोहम्मद इजाद खान तथा सूरज बिंद के रूप में की गई है।
इनमें कई आरोपी ऐसे हैं, जो पहले भी अवैध आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।