पटना-बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 7 नये चेहरों को शामिल किया. जानकार मंत्रिमंडल के विस्तार को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि शामिल किए गए सभी नए विधायक बीजेपी के हैं और उनके द्वारा खास वर्ग की जातियों को साधने की कोशिश की गई है. मंत्रिमंडल के नए सदस्यों में जिबेश कुमार, संजय सरावगी, सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं
बुधवार को पटना में राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. इससे पहले दिन में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने अपनी पार्टी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति के अनुरूप नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जायसवाल को पिछले साल जनवरी में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बाद गठित नये मंत्रिमंडल में राजस्व और भूमि सुधार विभाग का प्रभार प्रदान किया गया था.