मेड्रिड, 18 अगस्त (आईएएनएस)। एथलेटिक बिल्बाओ एफसी ने स्पेनिश सुपर कप खिताब जीत लिया है। उसने कैम्प नोउ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोका।
पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था। इस तरह उसने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप पर कब्जा किया।
यह बार्सिलोना जैसी अग्रणी टीम के लिए बड़ा झटका है, जिसने 2015 में छह खिताब जीतने का लक्ष्य बनाया था।
बिल्बाओ ने 31 साल के बाद इस खिताब पर कब्जा किया है। यह क्लब स्पेन के बास्क क्षेत्र में जन्मे खिलाड़ियों के साथ ही करार करता है और इस लिहाज से इसकी यह सफलता काफी मायने रखती है।