दिल्ली-आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए बुधवार (29 मई) को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है. कुमार ने अपनी याचिका में अपनी ‘अवैध’ गिरफ्तारी के लिए ‘उचित मुआवजा’ देने की भी मांग की है.
इससे पहले सोमवार को, कुमार की जमानत याचिका एक सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि एफआईआर दर्ज करने में AAP सांसद की तरफ से कोई “पूर्व-सोच” नहीं किया गया था, और कहा कि केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ आरोपों को खारिज नहीं किया जा सकता है. एक दिन बाद, दिल्ली की एक कोर्ट ने कुमार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.