ब्रसेल्स, 30 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में शुक्रवार को प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रेक्सिट मुद्दे पर फिर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यूरोपीय आयोग ने कहा है कि यूरोपीय संघ (ईयू) अब बिना किसी समझौते के ब्रेक्सिट (ब्रिटेन से अलग होने) के लिए पूरी तरह से तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को यूरोपीय आयोग के हवाले से कहा कि यूरोपीय संघ को “हाउस ऑफ कॉमन्स में पक्ष में मत नहीं पड़ने का पछतावा है।”
बयान में कहा गया कि यूरोपीय परिषद द्वारा विचार के लिए ब्रिटेन को उस तारीख से पहले आगे के कदम का संकेत देना होगा। इसमें आगे कहा गया कि 12 अप्रैल को एक बिना समझौते वाला परिदृश्य अब एक संभावित परिदृश्य है।
इसमें कहा गया, “यूरोपीय संघ दिसंबर, 2017 से इसके लिए तैयारी कर रहा है और अब 12 अप्रैल की आधी रात को ‘बिना किसी समझौते के अलग होने के’ परिदृश्य के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
वोट के बाद मे ने कहा कि इसके नतीजे गंभीर होंगे।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टास्क ने ट्वीट कर कहा, “हाउस ऑफ कॉमन्स में बिना किसी समझौते के अलग होने के प्रस्ताव के खारिज होने के मद्देनजर मैंने 10 अप्रैल को यूरोपीय परिषद की बैठक बुलाने का फैसला किया है।”