मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान ने कहा है कि वह पाकिस्तान में फंसी गूंगी-बहरी भारतीय युवती गीता की कहानी को विभिन्न मीडिया मंचों के जरिये आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह अपने बिछुड़े परिजनों से मिल सके।
कबीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें दो दिन पहले ही गीता के बारे में पता चला और यह काफी चौंकाने वाला है..इसलिए जब हमें समाचारपत्रों और चैनल से फोन आए, तो मैंने सोचा कि हमें इस मसले पर बात करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “अगर हम इस ओर ध्यान खींचने, समाचारपत्रों और चैनलों में अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार-प्रसार करने में किसी तरह की कोई भी मदद कर सके, तो यह इस मामले के लिए सच में बहुत बढ़िया होगा।”
कबीर ने यह भी कहा कि सलमान खान भी इस खबर के बारे में जानकर हैरान हैं।
कबीर ने कहा, “उन्होंने (सलमान) भी यही बात कही कि हमें ट्वीट्स और अन्य माध्यमों के जरिए इस बारे में बात करनी चाहिए।”
गीता 2003 में भटकते हुए भूलवश पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गई थीं। भारत सरकार ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई है। सरकार ने गीता से मिलने के लिए भारतीय राजनयिक को कराची भेजा था, जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि सरकार गीता को वापस स्वदेश लाएगी।