नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के विषय पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ को मिल प्रतिक्रियाओं से फिल्म के प्रमुख अभिनेता अमिताभ बेहद उत्साहित हैं।
नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के विषय पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ को मिल प्रतिक्रियाओं से फिल्म के प्रमुख अभिनेता अमिताभ बेहद उत्साहित हैं।
अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, “‘पिंक’ को मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखना और सुनना बेहद उत्साहजनक है। मुझे इसमें बेहद मजा आ रहा है।”
फिल्म में अमिताभ एक वकील की भूमिका में एक प्रभावशाली परिवार के लड़के और तीन लड़कियों से संबंधित एक केस लड़ते नजर आएंगे।
आज के दौर की युवा महिलाओं की इच्छाओं को समझने और उनका सम्मान करने के महत्व को उठाने के लिए ‘पिंक’ को अलोचकों की काफी सराहना मिल रही है।
जाहिर है कि इसके लिए अमिताभ के अभिनय को भी काफी सराहना मिल रही है।
इस पर उनका कहना है, “रोमांच अत्यधिक हो गया है। यह खतरनाक है..कोई भी चीज हद से ज्यादा सही नहीं है।”
शूजित सरकार द्वारा सह-निर्देशित और अनिरुद्ध चौधरी निर्देशित ‘पिंक’ में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी भी हैं।