तेहरान, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बास्केटबॉल टीम ने फीबा एसिया चैलेंज टूर्नामेंट में रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए चीनी ताइपे की मजबूत टीम को 80-68 से हरा दिया।
ईरान की राजधानी में आजादी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित टूर्नामेंट में भारत ने इस जीत के साथ सातवां स्थान हासिल किया।
48वीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में भारत को 90-66 के बड़े अंतर से हराया था।
ऐसे में 53वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की 12 अंकों के अंतर से यह जीत काफी मायने रखती है।
भारत 12 टीमों वाली इस प्रतियोगिता में सातवां स्थान हासिल कर सकी, जो पिछले 28 वर्षो में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इतना ही नहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने चीन, फिलीपींस और चीनी ताइपे जैसी ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के एक ही टूर्नामेंट में हराया।
पिछले सात मैचों से बाहर रहे रिकिन पेठानी को इस मैच में मौका दिया गया, जिसका उन्हें भरपूर लाभ उठाया।
कप्तान अमृतपाल सिंह और पेठानी इस मैच के नायक रहे।