Thursday , 27 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बास्केटबॉल : एशियाई चैम्पियनशिप में भारत ने फिलिस्तीन को हराया

बास्केटबॉल : एशियाई चैम्पियनशिप में भारत ने फिलिस्तीन को हराया

चांगशा (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फीबा एशिया चैम्पियनशिप 2015 में यहां रविवार को अमज्योत के द्वारा हासिल 32 अंकों की बदौलत भारत ने फिलिस्तीन को 73-70 से मात दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट के दूसरे चरण में यह भारत की पहली जीत है और भारत को इस चरण में खुद को बरकरार रखने के लिए कम से कम दो मैच जीतने हैं।

अमज्योत ने मुकाबले के दौरान 28 शूट किए। उन्होंने 11 रीबाउंड हासिल किए और इसी समय पर उन्होंने तीन असिस्ट भी बनाए।

भारत के विशेष भृगुवंशी ने 17 और अमृतपाल सिंह ने भी 14 अंक हासिल किए।

फिलिस्तीन ने पहले ग्रुप दौर में तीन मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में यह उनकी पहली हार है।

मुकाबले के दौरान भारत जहां एक ओर आकार में बड़ा था, वहीं फिलिस्तीन के पास शरीरिक लाभ था।

फिलिस्तीन को हराने के बाद भारत का सामना अब सोमवार को हांगकांग से होगा, जबकि फिलिस्तीन का सामना जापान होगा।

बास्केटबॉल : एशियाई चैम्पियनशिप में भारत ने फिलिस्तीन को हराया Reviewed by on . चांगशा (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फीबा एशिया चैम्पियनशिप 2015 में यहां रविवार को अमज्योत के द्वारा हासिल 32 अंकों की बदौलत भारत ने फिलिस्तीन को 73-70 से मात द चांगशा (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फीबा एशिया चैम्पियनशिप 2015 में यहां रविवार को अमज्योत के द्वारा हासिल 32 अंकों की बदौलत भारत ने फिलिस्तीन को 73-70 से मात द Rating:
scroll to top