पुणे, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर भारत से संबंधित दो टीमें पंजाब स्टीलर्स और हरियाणा गोल्ड के बीच तृतीय यूबीए प्रो बॉस्केटबाल लीग में अगली पायदान के लिए हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पंजाब स्टीलर्स की टीम ने हरियाणा गोल्ड को 94-91 से पस्त करके अंतिम चार में प्रवेश किया।
शुक्रवार को पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में टीमों के बीच लीग का यह 13वां मैच था, जिसमेंपंजाब स्टीलर्स के लिए गैरी ने 28 अंक और हरियाणा गोल्ड के लिए प्रकाश ने 22 सर्वाधिक अंक हासिल किए।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की लड़ाई हुई, लेकिन अंत में पंजाब स्टीलर्स की टीम किसी तरह से 23-22 अंक की बढ़त लेने में कामयाब रही।
पंजाब स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने दूसरे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और गैरी के बेहतरीन खेल की बदौलत मध्यांतर तक पंजाब स्टीलर्स के खाते में 51-44 की उपयोगी बढ़त जमा हो गया।
जहां तक टर्नओवर्स की बात है, तो हरियाणा गोल्ड छह अंक तथा पंजाब स्टीलर्स मात्र एक अंक हासिल किए लेकिन दूसरे अवसर के मामले में पंजाब स्टीलर्स ने हरियाणा गोल्ड के पांच अंकों की अपेक्षा छह अंक पाए।
हरियाणा गोल्ड की टीम तीसरे क्वार्टर में भी पंजाब स्टीलर्स को अंकों के मामले में पकड़ नहीं बना पाई और जब तीसरे क्वार्टर की समाप्ति हुई तो पंजाब स्टीलर्स की टीम 76-66 से आगे निकल गई।
अंतिम क्वार्टर में हरियाणा गोल्ड ने रजत के शानदार खेल के दम पर पंजाब स्टीलर्स को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जब खेल मात्र एक मिनट का रह गया था तो बिरेन्दर ने हरियाणा के लिए तीन अंक अर्जित करते हुए उसे अप्रत्याशित जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन पंजाब स्टीलर्स के खिलाड़ी इस संकट की घड़ी में संयम से काम लिया।
अंतिम स्कोर :
पंजाब स्टीलर्स -94 (गैरी 28, हरमनदीप 19 और तिता 12 अंक) और हरियाणा गोल्ड- 91 (प्रकाश 22, रजत 18 और हिमांशु 15 अंक)