घरों में होटलों में तमाम फैक्ट्रियों में और ईंट भट्ठों में बच्चों से काम कराया देखा जा सकता है। लेकिन कई बार बच्चों के साथ हो रहे इस अन्याय को देखने के बाद भी लोग अनदेखा कर देंगे। जो एक तरह से बच्चों से बाल श्रम कराने वालों का साथ देना ही है। ऐसा लोगों के द्वारा जानकारी की कमी या जागरूकता में अभाव में किया होता है। इसी जागरूकता के अभाव को दूर करने के लिए रविवार को राजधानी वासी बाल श्रम के खिलाफ हाफ मैराथन दौंड़ेगे। जिसे प्रदेश के कारागार मंत्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग तथा फिक्की एफएलओ द्वारा बाल श्रम के प्रति लोगों में जनजागरूकता पैदा करने के लिए कल 31 जनवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 3 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की श्रेणियों में होगी। इस मैराथन को प्रात: 8:30 बजे 1090 चैराहे पर प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
इस मैराथन के टॉप तीन विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप 10000 रुपये, 7500 रुपये और 5000 रुपये देने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जाएगा।