कानपुर रोड स्थित सीएमएस मंे बाल कलाकार जपतेज सिंह, बाल टीवी कलाकार नेहा प्रजापति एवं गायिका प्रियांशी पत्रकारों से रूबरू हुए और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जपतेज सिंह ने कहा कि इस फिल्म महोत्सव में सरल, सीधी, स्वस्थ मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को देखने को मिल रही हैं, जिसका छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव अवश्य पड़ेगा और उनके मन-मस्तिष्क में रचनात्मक व सृजनात्मक विचार आएंगे।
जपतेज ने कहा कि 80 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सचमुच अनूठा है। गायिका प्रियांशी ने कहा, “बाल फिल्मों का ऐसा महोत्सव मैंने पहले कभी नहीं देखा।”
नेहा प्रजापति ने कहा कि यह महोत्सव बच्चों के लिए खुशियों का खजाना है। इसमें उन्हें अच्छी आदतें सीखने की प्रेरणा मिलती है।