बालाघाट, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बढ़ी हरकत ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। कथित तौर पर नक्सलियों ने पर्चें व बैनर फेंककर पुलिस के मुखबिरों को चेतावनी देने के साथ ही एक से पांच फरवरी तक लॉजी इलाके में आवागमन बंद रखने का ऐलान किया है।
राज्य में महाकौशल का बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल है। यहां राज्य पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल की तैनाती है। यहां नक्सलियों ने अरसे से किसी बड़ी घटना को तो अंजाम नहीं दिया है, मगर लॉजी इलाके में पर्चे और बैनर फेंककर अपनी गतिविधि बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि लॉजी इलाके में छोटे कपड़ों पर हाथ से लिखे और कागज पर कंप्यूटर से लिखे संदेश मिले हैं। इसमें कहा गया है कि एक से पांच फरवरी तक वे लॉजी इलाके में आवागमन बंद रखेंगे, साथ ही इन पचरें में मुखबिरों को चेतावनी दी गई है।
तिवारी ने बताया, “इन पचरें में दो लाइन में चेतावनी दी गई है। इन पचरें की भाषा और शब्दाबली से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह नक्सलियों की करतूत है, क्योंकि इसमें निवेदन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जबकि नक्सली इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते है। यह किसी की शरारत भी लगती है। इसके बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए चौकसी बढ़ा दी है।”