बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 13 मार्च (आईएएनएस)। बालको अस्पताल देश का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जहां प्रबंधन की 5-एस तकनीकों पर आधारित आंतरिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके साथ ही अस्पताल बालको प्रबंधन का पहला ऐसा विभाग बन गया है जहां यह स्पर्धा संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के दौरान 18 जोन में बंटे अस्पताल के सात जोन को स्वर्ण पदक मिले। सात को रजत और चार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। जोन के प्रदर्शन का मूल्यांकन बालको की बिजनेस एक्सीलेंस टीम ने किया।
स्पर्धा में बालको के चिकित्सकों तथा चिकित्साकर्मियों के अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने भी भागीदारी की। स्वर्ण जीतने वाले जोन हैं – ओ.पी.डी., फॉमेर्सी, पैथोलॉजी, डेंटल, रेडियोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर व लाइब्रेरी।
एकाउंट्स ऑफिस, मेडिकल स्टोर्स, आई.सी.यू., इंजेक्शन रूम, फिजियोथेरेपी, पुरुष वार्ड व महिला वार्ड को रजत पदक मिला। कैंटीन, कंप्यूटर रूम, आपातकालीन चिकित्सा विभाग और ई.सी.जी. रूम ने कांस्य पदक जीता।
बालको के सामुदायिक संबंध प्रमुख बी.के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में बालको के प्रशासन महाप्रबंधक कर्नल डी.एस. भाटी और स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख डॉ. एस.सी. पंत ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। श्रीवास्तव ने अस्पताल की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बालको अस्पताल जरूरतमंद नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। कर्नल भाटी और डॉ. पंत ने अस्पताल की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।
क्या है 5-एस – प्रबंधन की इस प्रणाली में कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने, साफ-सुथरा रखने, विभिन्न सामग्रियों का उचित नामकरण और भंडारण, अनुरक्षण, मानकीकरण, नियमित ऑडिट आदि शामिल हैं। 5-एस के अनुपालन से उत्पादन, उत्पादकता और कार्य की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होती है।