बार्सिलोना, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड को ला लीग में शनिवार को हुए मुकाबले में बार्सिलोना पर मिली रोमांचक जीत से क्लब के कोच जिनेदिन जिदान काफी खुश हैं।
कोच के अनुसार, लीग सत्र में अपने खराब फार्म से बाहर निकलने के नजरिए से क्लब के लिए यह जीत एक नया मोड़ बन सकती है।
स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल की बदौलत रियल ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया। हालांकि, लीग सूची में क्लब तीसरे स्थान पर है।
लीग सूची में रियल, बार्सिलोना से सात अंक और एटलेटिको मेड्रिड से एक अंक पीछे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसारस जिदान ने कहा, “हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा। पहले हमें एटलेटिको को पीछे छोड़ना होगा, तब हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। अब भी कुछ खेल बाकी हैं।”
जिदान ने कहा कि क्लब के लिए यह एक नया मोड़ हो सकता है और बाकी बचे सत्र के लिए यह बेहद जरूरी है।