Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बार्सिलोना ने शान से मनाया खिताबी तिकड़ी का जश्न

बार्सिलोना ने शान से मनाया खिताबी तिकड़ी का जश्न

बार्सिलोना, 8 जून (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना ने इस साल ला लीगा, किंग्स कप और चैम्पियंस लीग जीतने की अपनी असाधारण सफलता का जश्न शान से मनाया। स्पेन की राजधानी में 10 लाख से अधिक लोग इस जश्न में शरीक हुए।

बार्सिलोना ने शनिवार को बर्लिन में इटली के क्लब युवेंतस को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग खिताब पर पांचवीं बार कब्जा किया। उसके लिए इवान राकिटिक, लुइस सुआरेज और नेमार ने गोल किए।

बार्सिलोना किंग्स कप, ला लीगा और चैम्पियंस लीग के रूप में खिताबी तिकड़ी दो बार हासिल करने वाला पहला क्लब बना।

जश्न की शुरुआत में खिलाड़ी खुली बस की छत पर सवार थे। स्टेडियम से लगी सड़कें प्रशंसकों से पटी थीं। खिलाड़ियों के साथ जीती गईं तीन ट्रॉफियां भी थीं। इसके बाद खिलाड़ी कैम्प नोउ पहुंचे।

कैम्प नोउ में 98 हजार प्रशंसकों ने खिलाड़ियों और कोच का स्वागत किया। इस दौरान दिग्गज मिडफील्डर जावी हर्नादेज ने प्रशंसकों को तीनों ट्रॉफियां भेंट कीं।

जावी ने बार्सिलोना के लिए अंतिम मैच खेला। मैदान में मौजूद हर व्यक्ति जावी का नाम ले रहा था। यह उनके लिए खास मौका था।

बार्सिलोना ने शान से मनाया खिताबी तिकड़ी का जश्न Reviewed by on . बार्सिलोना, 8 जून (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना ने इस साल ला लीगा, किंग्स कप और चैम्पियंस लीग जीतने की अपनी असाधारण सफलता का जश्न शान से मनाया। स्पेन की राजधानी मे बार्सिलोना, 8 जून (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना ने इस साल ला लीगा, किंग्स कप और चैम्पियंस लीग जीतने की अपनी असाधारण सफलता का जश्न शान से मनाया। स्पेन की राजधानी मे Rating:
scroll to top