मेड्रिड, 3 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक ने कहा है कि एक सत्र में तीन खिताब जीतने की प्रबल संभावना उनकी टीम के लिए जुवेंतस के खिलाफ चैम्पियंस लीग के फाइनल में हौसला बढ़ाने का काम करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ला लीगा खिताब के बाद बार्सिलोना ने पिछले सप्ताहांत अपने गृह मैदान पर एथलेटिक क्लब बिल्बाओ को 3-1 से हराकर किंग्स कप पर कब्जा किया।
टीम को अब शनिवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में इतालवी क्लब जुवेंतस से भिड़ना है।
एनरिक ने फाइनल से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चैम्पियंस लीग जीतने से ज्यादा हमारी खुशी दूसरी बार एक सत्र में तीन खिताब अपने नाम करने की होगी”
दूसरी ओर इटली के घरेलू टूर्नामेंट सेरी-ए लीग खिताब को अपने नाम करने वाली और चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में रियल मेड्रिड को हराने वाली जुवेंतस क्लब की नजरें भी चैम्पियंस लीग पर हैं।
एनरिक ने कहा, “जुवेंतस के पास अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं और हाल के दिनों में क्लब ने अपने खेल में और सुधार किया है। अल्वारो मोराटो और कार्लोस तेवेज ने भी टीम को और मजबूती प्रदान की है। इसके बावजूद हमारी कोशिश होगी कि हम उनके मजबूत पक्ष को कामयाब नहीं होने दें।”
खिताबी मुकाबले के दौरान करीब एक साल बाद उरुग्वे के लुइस सुआरेज और इटली के जॉर्जियो चिलीनी भी आमने-सामने होंगे।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप में सुआरेज द्वारा चिलीनी को दांत काटने की घटना ने खूब चर्चा बटोरी थी।
इस संबंध में सवाल पर एनरिक ने कहा, “यह घटना अब पुरानी हो चुकी है।”