मेड्रिड, 20 मई (आईएएनएस)। बार्सिलोना के ब्राजीलियाई स्टार नेमार फुटबाल क्लब के साथ एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के करीब हैं।
यह अुनबंध छह साल का है। यह जानकारी स्पेनिश मीडिया की रिपोर्टो से मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के ‘एल मुंडो डिपोर्टिवो’ के क्लब के साथ काफी करीबी संबंध हैं और रिपोर्ट के मुताबिक, महीनों की चर्चा का आगामी दिनों में दोनों पक्षों के लिए एक अच्छा परिणाम निकलेगा।
ब्राजील के 24 वर्षीय स्टार खिलाड़ी जून 2022 के अंत तक स्वयं को बार्सिलोना में कायम रखने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के करीब हैं।
इस नए अनुबंध में नेमार का ‘बायआउट क्लॉज’ भी शामिल होगा, जो अब बढ़कर 2.20 करोड़ यूरो (2.45 करोड़ डॉलर) के करीब पहुंच गया है। यह कीमत किसी भी क्लब द्वारा नेमार को टीम में शामिल करने हेतु दावेदारी के लिए पर्याप्त है।
पिछले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में मैनचेस्टर युनाइटेड ने नेमार के साथ करार करने की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही रियल मेड्रिड ने भी स्टार स्ट्राइकर के साथ करार करने में रुचि दिखाई थी।
बार्सिलोना का रविवार को किंग्स कप का फाइनल मुकाबला सेविला के साथ होने वाला है और इसलिए नेमार के छुट्टियों पर जाने से पहले वह इस करार को पक्का करना चाहता है।