बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। दूसरी बार एक सत्र में तिहरा खिताब जीतने का कारनामा करने वाले स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के मुख्य कोच लुइस एनरिक ने आगामी सत्र में भी क्लब के साथ जुड़े रहने पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
बार्सिलोना का पिछला सत्र बेहद खराब रहा और टीम कोई भी बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इसके बाद एनरिक ने गेराडरे मार्टिनो के स्थान पर बार्सिलोना का कोच पद संभाला टीम इस सत्र में ला लीगा, कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग जीतने में कामयाब रही।
बार्सिलोना ने शनिवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में युवेंतस को हराया।
गोल डॉट कॉम के अनुसार एनरिक ने मैच के बाद कहा, “सच यह है कि अभी मेरा भविष्य अनिश्चित है। अभी हम जीत की खुशी मना रहे हैं। मेरे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। वह सभी विजेता है और इस लम्हे का आनंद उठा रहे हैं।”
एनरिक के अनुसार, “इस सत्र में यह 60वां मैच रहा जिसमें 50 में हम विजयी रहे। यह मुश्किल साल रहा और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।”
इस सत्र में तीन-तीन खिताब जीतने की उपलब्धि पर एनरिक ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था हम तीन खिताब जीतने में कामयाब होंगे। हम लेकिन हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि वे जीत से कभी नहीं थकते।”