मेड्रिड, 15 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के आग्रणी क्लब बार्सिलोना से लियोनेल मेसी के अलग होने की अटकलों के बीच टीम के कोच लुइस एनरिक ने कहा है कि मेसी के बगैर वह टीम की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हाल के दिनों में ऐसी खबरें आई थी कि अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी कोच एनरिक से अनबन के कारण बार्सिलोना से अगल होने पर विचार कर रहे हैं।
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि मेसी इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइडेट या चेल्सी से जुड़ सकते हैं।
एनरिक ने हालांकि साफ किया वह बिल्कुल नहीं चाहते कि मेसी क्लब से अलग हो जाएं।
एनरिक ने कहा, “हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि मेसी अगले कुछ सालों तक बार्सिलोना से जुड़े रहेंगे।”
बार्सिलोना की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले मेसी का क्लब के साथ जून-2018 तक का करार है। मेसी की मौजूदगी में क्लब ने छह ला लीगा खिताब और तीन यूईएफए चैम्पियंस लीग सहित 21 ट्रॉफी हासिल किए हैं।
मेसी सर्वाधिक चार बार प्रतिष्ठित ‘बैलन डी ऑर’ पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।