बार्सिलोना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिआ बार्तोम्यु ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि क्लब इस सत्र में ला लीगा खिताब अपने नाम करेगा। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य लक्ष्य ला लीगा और कोपा डेल रे खिताब को एक सत्र में हासिल करना है।
समाचार एजेंसी एफे ने बार्तोम्यु के हवाले से लिखा है, “मुझे भरोसा है कि हम ला लीगा का खिताब जीतेंगे।”
क्लब के अध्यक्ष बुधवार को डेर्पोटिवो ला कोरुना के खिलाफ 8-0 से मिली जीत से काफी खुश दिखे।
बार्सिलोना इस समय ला लीगा में 79 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। एटलेटिको मेड्रिड के भी ला लीगा में 79 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर बार्सिलोना से पीछे है।
बार्सिलोना 22 मई को होने वाले कोपा डेल रे के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है जहां उसका सामना सेविला से होगा।