इस्लामाबाद , 20 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में सप्ताहांत के दौरान हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। सोमवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली।
जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की चितराल घाटी बारिश में सबसे अधिक प्रभावित हुई है। चितराल का ज्यादातर जगहों से सड़क मार्ग द्वारा संपर्क टूट गया है।
बारिश जारी रहने के कारण चितराल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और इसमें प्रभावित आबादी की सहायता के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
पंजाब प्रांत के कई इलाके भी बाढ़ में प्रभावित हुए हैं। राजधानी लाहौर में मध्यम स्तर की बाढ़ आई है। लाहौर के आसपास के 100 गांव और बस्तियां जलमग्न हो गई हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सिधु नदी में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है।
सिंध प्रांत स्थित सुक्कूर बैराज के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अब्दुल अजीज सूमरो ने कहा कि गुड्डू और सुक्कूर बैराज में अगले 24 घंटों के दौरान जलस्तर बढ़ने की संभावना है।