लखनऊ, 28 मई(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने कई अफसरों को निलंबित कर दिया है।
आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया, “जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी अधीक्षक, तीन हेड कांन्सटेबल और पांच कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और दो अन्य कांस्टेबलों को भी निलंबित किया गया है।”
गौरतलब है कि बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से करीब 30 लोगों ने शराब खरीद कर पी थी। इसके कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें सीएचसी सूरतगंज, रामनगर और फतेहपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।