श्रीनगर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बारात को अनंतनाग से डोडा ले जाने के लिए जिले के अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ी।
प्रशासन को रविवार और बुधवार के दिन असैन्य व सार्वजनिक यातायात के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रखने का आदेश दिया हुआ है। यह आदेश सुरक्षा बलों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के मद्देनजर दिया गया है।
अनंतनाग के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त ने आदेश में कहा कि दानिश अली के शादी समारोह के लिए रविवार को दूल्हे के साथ 4 वाहनों में 12 अन्य लोग भी जाएंगे। इनकी यात्रा सुरक्षा बलों ने की जांच व तलाशी के अधीन है।
वाहनों की पंजीकृत संख्या के आधार पर उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई।
प्राधिकारियों द्वारा पहले जारी की गई सूचना में यह जानकारी दी गई थी कि जम्मू के उधमपुर जिला से घाटी के बारामुला जिला तक रविवार और बुधवार को सुरक्षा बलों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सभी असैन्य व सार्वजनिक यातायात के लिए राजमार्ग बंद रहेगा।
रविवार और बुधवार को प्रात: 4 बजे से शाम 5 बजे तक सिर्फ सुरक्षा बल ही राजमार्ग पर आवागमन कर सकते हैं। सूचना के अनुसार, यह आदेश 31 मई तक प्रभाव में रहेगा।
यह निर्णय 14 फरवरी को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के परिणामस्वरूप लिया गया। उस हमले में सीआरपीएफ के 40 सिपाही मारे गए थे।
प्राधिकारियों के अनुसार, राजमार्ग प्रतिबंध का आदेश स्कूल बसों, चिकित्सीय आपातकाल व सैलानियों, व्यापारियों और कृषकों की वैध जरूरतों पर लागू नहीं होगा।