म्यूनिख, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चिली के स्टार मिडफील्डर अर्तुरो विडाल का मानना है कि बायर्न म्यूनिख विश्व की सबसे अच्छी फुटबाल टीम है।
विडाल ने यह भी कहा कि वह अपने फुटबाल करियर का बाकी बचा समय पांच बार के यूरोपियन चैम्पियन क्लब के साथ बिताना चाहते हैं।
पिछले वर्ष जुवेंटस से निकलकर बायर्न में शामिल हुए 28 वर्षीय विडाल अब इस क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन एफसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, विडाल ने कहा, “मैंने इस समय तक के लिए किए गए प्रयासों को शुक्रिया। मैं अब विश्व की सबसे बेहतरीन टीम में शामिल हूं। आशा है कि अपने संन्यास तक मैं इसी में बना रहूं।”
विडाल ने आगे कहा, “अब मैं अपने टीम के सदस्यों को जानता हूं। हम एक समूह के कई ज्यादा एक परिवार की तरह हैं और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।”
चिली और जुवेंटस के साथ विडाल खिताब जीत चुके हैं और उनकी उपलब्धि में बायर्न के साथ खिताब जीतना अभी बाकी है।
विडाल ने कहा, “मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी के तौर पर यह खिताब मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और आशा है कि इस वर्ष मैं इसे जीत लूं।”