लखनऊ, 6 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को उनके अस्थि-कलश स्थल पर पुष्प अर्पित किए तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने यहां डॉ. अंबेडकर महासभा परिसर में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आजीवन दलितों, वंचितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों के अधिकार एवं सम्मान के लिए संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त गैर बराबरी को दूर करने तथा सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किए।
इसी प्रकार राज्य सरकार ने गरीबों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए समाजवादी पेंशन योजना का संचालन किया है, जिससे गरीब परिवार के लोग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा, “हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।