वाशिंगटन, 5 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक महात्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करने पर ओबामा प्रशासन की प्रशंसा की है।
मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबरों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद बान ने ओबामा से कहा कि इस कदम ने दूरदर्शी नेतृत्व दिखाया है।
बान ने कहा, “मैं स्वच्छ विद्युत योजना को लेकर आपको बधाई देना चाहूंगा और मैं आपके दूरदर्शी तथा अग्रसर नेतृत्व की सराहना करता हूं।”
नई योजना के तहत अमेरिका में विद्युत संयंत्र 2005 से 2030 के बीच कार्बन उत्सर्जन 32 फीसदी कम कर देंगे।
ओबामा ने उम्मीद जाहिर की कि बान अन्य देशों पर भी दबाव बनाएंगे, जिन्होंने अब तक मजबूत तथा आक्रामक जलवायु पर्वितन योजना नहीं बनाई है।
उन्होंने कहा, “विश्व को हमारे बच्चों तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकूल तरीका अपनाने की जरूरत है।”