संयुक्त राष्ट्र, 9 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बांग्लादेश के ब्लॉगर नीलॉय नील की हत्या की निंदा की और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया। बांग्लादेश में अब तक चार ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महासचिव के प्रवक्ता ने उनके बयान के हवाले से यहां शनिवार को बताया कि बान ने बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इन भीषण अपराधों और उनके प्रभाव को लेकर चिंता जताई।
एक बयान के अनुसार, “उन्होंने बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया कि नील और दूसरे ब्लॉगरों के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी डर के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दूसरे मानवाधिकारों का प्रयोग कर सकें।”
नील से पहले अविजीत रॉय की फरवरी में, वसीकुर रहमान की मार्च में और अनंत बिजॉय दास की मई में हत्या कर दी गई थी।
किसी भी संगठन ने नील की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अन्य तीन ब्लॉगरों की हत्या का आरोप अल-कायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) पर लगाया जा रहा है।
स्वतंत्र विचारकों और लेखकों ने सरकार से आग्रह किया है कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर हमले के लिए धार्मिक कट्टरपंथियों को जिम्मेदार बताया।