नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा में वस्तु और सेवाकर विधेयक पर चर्चा से एक दिन पहले, मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि लंबे समय से लंबित पड़ा यह विधेयक पारित हो जाएगा, बशर्ते कोई बाधा न आए।
संसद भवन के बाहर कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिघवी ने मीडिया से कहा, “अगर कोई बाधा नहीं है, जीएसटी विधेयक को कल (बुधवार ) को मंजूरी दे दी जाएगी।”
सरकार ने मंगलवार को सदन के सदस्यों के बीच मसौदा विधेयक की संशोधन प्रतियां वितरित की थीं।
प्रस्तावित विधेयक में संशोधन को निर्धारित करने प्रस्ताव वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लाया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इसे स्वीकार कर लिया जाएगा, क्योंकि सरकार ने अतिरिक्त एक फीसद टैक्स लगाए जाने का अपने पहले का प्रस्ताव वापस ले लिया है।
जेटली ने मंगलवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के सदस्यों को विधेयक के बारे में जानकारी दी।
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री ने सदस्यों को विधेयक के लाए जाने से पहले इसे पढ़ने और समझने को कहा है।
दोनों पार्टियों- भाजपा और कांग्रेस ने पहले ही अपने सदस्यों को बुधवार को राज्यसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। जहां जीएसटी विधेयक पर बहस और मतदान होने की आशा है।