इस्लामाबाद, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी यह इच्छा है कि तमाम मुद्दों पर भारत से बातचीत सकारात्मक नतीजों को जन्म दे। इसमें जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कुआलालंपुर में यह बात कही।
‘द न्यूज’ के मुताबिक अजीज ने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते की नीति पर अमल कर रहा है। कोशिश यही है कि भारत से जम्मू एवं कश्मीर समेत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर नतीजे देने वाली बातचीत हो।
अजीज एसियान क्षेत्रीय फोरम की 22वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने कुआलालंपुर आए हुए थे।