चेन्नई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिणी चेन्नई में कई लोकप्रिय मंदिर बाढ़ से बच गए हैं।
लोकप्रिय कपालेश्वरर मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण चेन्नई के मायलापुर में स्थित इस मंदिर बाढ़ से बच गया, जबकि बुधवार और गुरुवार को इलाके के कई हिस्से जलमग्न रहे।
अधिकारी के अनुसार, पास के केशवा पेरुमल मंदिर भी बाढ़ से बच गया, जिससे चेन्नई और तमिलनाडु के तीन अन्य जिले तबाह हो गए हैं।
एक निवासी ने आईएएनएस को बताया, “त्रिपलीकेन में पार्थासारथीस्वामी मंदिर के बाहर स्थित विशाल टैंक बारिश के पानी से लबालब हो गया है। लेकिन मंदिर बाढ़ से बच गया।”