हेमिल्टन, 22 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट विश्व कप में नई ऊंचाई हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
बाउल्ट ने अब तक इस विश्व कप में 19 विकेट हासिल किए हैं और वह विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल करने वाला कीवी बल्लेबाज बनने से एक विकेट दूर हैं।
ज्यौफ एलॉट ने 1999 विश्व कप में नौ मैचों में 16.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे। एलॉट ने दो मौकों पर चार विकेट चटकाए थे। 37 रन पर चार विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था।
बाउल्ट ने अब तक सात मैचों में ही 19 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 14.63 है और उन्होंने एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिया है।
इस विश्व कप में टिम साउदी और पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भी सात मैचों में 15 विकेट लिए हैं और वह भी एलॉट के रिकार्ड को तोड़ने की दौड़ में हैं लेकिन बाउल्ट के लिए यह लक्ष्य हासिल योग्य लग रहा है।
साउदी ने 2011 विश्व कप में सेमीफाइनल खेलने वाली कीवी टीम के लिए सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम इस साल भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 24 मार्च को हेमिल्टन मे उसका सामना द. अफ्रीका से होना है।