Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आएगी : अखिलेश

बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आएगी : अखिलेश

बांदा, 12 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लगभग सात अरब रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 44 अन्य जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण व 18 परियाजनाओं का शिलान्यास किया।

पहले मुख्यमंत्री अखिलेश के बांदा आने का कार्यक्रम सुबह 09:45 तय था, लेकिन विधानसभा में बजट भाषण देने की वजह से उनके कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल हुआ और अपराह्न् 03:45 निर्धारित हुआ, लेकिन लगभग एक घंटे की देरी से आए मुख्यमंत्री ने करीब पांच बजे शाम को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का लोकार्पण करने के बाद 44 अन्य जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और 18 नई परियोजनाओं का शिलान्याश भी किया।

अपने 18 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “बांदा जिले में सपा का एक ही विधायक जीता है, फिर भी यहां के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास व कृषक बीमा योजना के अंर्तगत कुछ लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए।

बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आएगी : अखिलेश Reviewed by on . बांदा, 12 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लगभग सात अ बांदा, 12 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि बांदा के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लगभग सात अ Rating:
scroll to top