नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में बंगाली उपन्यासकार अभिमन्यु रॉय की भूमिका निभा रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि बांग्ला सीखना मजेदार रहा है।
पंजाबी होने की वजह से बांग्ला सीखने में कितनी मुश्किल हुई? इस सवाल पर आयुष्मान ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “मैं खुद को एक कट्टर पंजाबी नहीं कहलाना चाहूंगा। बांग्ला सीखने के लिए मेरे पास दो शिक्षक थे। फिल्म में मैं अपने माता-पिता के साथ बांग्ला बोलता हूं। लेकिन परिणीति (चोपड़ा) के साथ ज्यादातर हिंदी बोल रहा हूं, क्योंकि इसमें वह बंगाली किरदार नहीं निभा रही हैं। फिल्म में थोड़ी बांग्ला है। यह भाषा सीखना मजेदार रहा।”
अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में परिणीति महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में नजर आएंगी।
यह पूछे जाने पर कि पर्दे पर क्या वह गायक की भूमिका निभाना पसंद करेंगे? इस पर आयुष्मान ने कहा, “निश्चित रूप से, क्योंकि आप अपने गाने गाते हैं। इस फिल्म में मैं गायक नहीं हूं। परिणीति गायिका की भूमिका में हैं। अगर वह गायिका नहीं होतीं तो मैं गाता।”