ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएपी) द्वारा देशभर में आयोजित नाकेबंदी के दौरान पार्टी समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और आगजनी में कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के अनुसार, इसी तरह के हमलों में गंभीर रूप से झुलसे दो व्यक्तियों ने ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
देश भर में पांच जनवरी से शुरू हुए चक्का जाम में कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
पुलिस ने कहा कि ढाका में डमरा रोड पर रात लगभग 9.30 बजे संदिग्ध प्रदर्शनकारियों द्वारा एक बस में लगाई गई आग में कम से कम 27 व्यक्ति झुलस गए।