नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौर के लिए रवाना हुए। मोदी इस दौरे पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ मुलाकात कर विभिन्न करार पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें संपर्क और व्यापार से जुड़ा समझौता मुख्य है।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहा हूं। यह हमारे देशों के बीच संबंध को मजबूत करने वाला, हमारे देशों तथा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायी रहेगा।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “बांग्लादेश की ऐतिहासिक यात्रा के लिए तैयार हूं। आईएएफ राजदूत नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहा है।”