भोपाल– बांग्लादेश में साधु-संतों और हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भाजपा और RSS द्वारा बुधवार को मध्य प्रदेश में आक्रोश रैलियां निकाली गई। राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर-उज्जैन समेत विभिन्न जिलों में इस तरह की रैलियां निकाली गई। इस दौरान भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता जबरन मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद कराते दिखे।
भोपाल के टीला-जमालपुरा क्षेत्र में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। यहां भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिमों पर दुकानें बंद कराने का दबाव बनाने गए थे। दुकानदारों के इनकार करने पर वे धमकाने लगे। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और समझा-बुझाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस भेजा गया। दुकानदारों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।