मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। रिलायंस पॉवर ने शनिवार को कहा कि वह बांग्लादेश में 20 लाख टन वार्षिक क्षमता वाला तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल और 3,000 मेगावाट का एक बिजली संयंत्र लगाएगी।
कंपनी द्वारा दर्ज बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान इस संबंध में सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
रिलायंस पॉवर बांग्लादेश में अगले तीन सालों में बिजली संयत्र की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश की समालकोट परियोजना से लिए गए उपकरण का इस्तेमाल करेगी।
कंपनी ने इससे पहले आंध्र प्रदेश के समालकोट में 2,400 मेगावाट गैस आधारित बिजली परियोजना का क्रियान्वयन किया था।
यह उपकरण अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और अन्य वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं की उचित वारंटी के तहत होगा।
रिलायंस पॉवर समेकित इकाई में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी।
बयान के मुताबिक, बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (बीपीडीबी) इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी।
एफएसआरयू टर्मिनल बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के महेशखली द्वीप में स्थापित किया जाएगा।
इस परियोजना को जल्द ही स्थापित किया जाएगा और इससे देश की बिजली की बढ़ रही मांग पूरी की जाएगी।