बांग्लादेश-बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ इस गुरुवार भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग शहरों तक फिल्म की स्टारकास्ट ‘जवान’ (Jawan) को प्रमोट करने में लगी हुई है, लेकिन इसी बीच मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में अब ‘जवान’ की रिलीज पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है. बांग्लादेश में शाहरुख की ‘जवान’ 8 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, इसके साथ ही वहां की दो लोकल फिल्में ‘अंतरजाल’, ‘दशशाहोशी खोका’ भी रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब खबर आ रही हैं कि बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को पोस्टपोंड कर दिया गया है. इस फैसले के बाद से बांग्लादेश में लोकल इंडस्ट्री पर विदेशी फिल्मों के प्रभाव के बारे में चर्चा छिड़ गई है.
बांग्लादेशी सिनेमा ने हाल के वर्षों में जबरदस्त विकास देखा है, ‘हवा’, ‘पोरन’, ‘प्रियोटोमा’ और ‘शूरोंगो’ जैसी प्रशंसित फिल्में बनी हैं, जो न केवल घरेलू स्तर पर सफल रही हैं बल्कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी प्रभाव डाला. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोंड करने का फैसला हॉल मालिकों के साथ आपसी बातचीत के बाद लिया गया है, ‘अंतरजाल’ के निर्माताओं में से एक मोहम्मद सादेकुल अरेफीन ने भी ऐसा ही दावा किया है. उनके अनुसार, फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाना उनकी मूवी में आत्मविश्वास की कमी के कारण नहीं था, बल्कि ‘जवान’ को लेकर हॉल मालिकों का क्रेज है.